न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
बुधवार को सुबह तेज बारिश के चलते उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला डुंगी की सुरक्षा दीवार अचानक जमींदोज हो गई। दीवार गिरने से लिंक रोड भी हुआ बंद। स्थानीय शिक्षकों के अनुसार इस बारे खंड शिक्षा अधिकारी तथा एसडीम कार्यालय संगड़ाह को सूचना दी जा चुकी है।
करीब बारह साल पहले बनाई गई उक्त दीवार का करीब 60 फुट हिस्सा जमींदोज होने से स्कूल तथा गांव डुंगी का संपर्क मार्ग रास्ता भी बंद हो चुका है। एसएमसी अध्यक्ष हरिजन शर्मा तथा स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व शिक्षा विभाग से जल्द सुरक्षा दीवार की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने की अपील की। दीवार की मुरम्मत न होने की सूरत में शेष दीवार तथा स्कूल भवन के भी गिरने की आशंका है।
स्कूल के मुख्याध्यापक केडी भारद्वाज ने बताया कि, इस बारे विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है। इस बारे एसडीएम संगड़ाह से बात नही हो सकी। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने बताया कि, संबंधित पटवारी को घटनास्थल पर भेजा जा चुका है।
Recent Comments