न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर(संगड़ाह )
हरियाली मेला आज शुरू हो गया है जिसके चलते क्षेत्र वासियों ने परिवाहन निगम से 2 बसों की अतरिक्त चलाने की मांग की गई थी ।बता दे कि उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 15 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हरियाली मेले के दौरान क्षेत्रवासियों ने परिवहन निगम तथा प्रशासन से दो अतिरिक्त बसें चलाने की मांग की। करीब तीन शताब्दी पुराने इस मेले के दौरान क्षेत्र में बसों की कमी के चलते हर साल मेलार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
उक्त मेले में संगड़ाह से तीनों मुख्य सड़कों पर 15 किलोमीटर दूर स्थित गांवों से सैंकड़ों लोग पंहुचते हैं। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र दो दर्जन बसें उपलब्ध होने के चलते आए दिन क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज ने सुबह ग्यारह बजे से सायं तीन बजे तक संगड़ाह में खड़ी रहने वाली लोकल बस को भी इस दौरान आस-पास के गांवों के लिए चलाए जाने की अपील की।
संगड़ाह से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव डुंगी तथा लुधियाना रोड पर मंगलवार सुबह एक निजी व एक सरकारी बस नहीं रुकने के चलते कुछ यात्रियों तथा छात्रों को पैदल चलना पड़ा।
मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद सुबह सभी बसों में काफी भीड़ रही। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख़ ने कहा कि, इस बारे उन्हें अब तक संगड़ाह पंचायत अथवा मेला कमेटी की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है और न ही कोई बात हुई।
Recent Comments