न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
पुरे भारत देश में 15 अगस्त दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया | आजादी के 73 वे स्वतंत्रता दिवस पर उपमंडल संगड़ाह में आयोजित समारोह में भी स्थानीय एसडीएम राहुल कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मोके पर पुलिस गार्ड व स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई ।
इसके बाद कार्यक्रम में राष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय गीत के बाद स्थानीय स्कूलों व डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वही आदर्श विद्यालय संगड़ाह के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत नाटिका भारत माता की जय पर दर्शक भावविभोर उठे।
इस गीत नाटिका में अलग अलग फिल्मी गीतों पर कोरियोग्राफी की गई तथा एक सैनिक की देशभक्ति के दर्शाया गया। बीवीएन व आरकेवीएन स्कूल के छात्रों द्वारा देश रंगीला-रंगीला व कान्हा कैसे न जले नामक गीत नाटिका प्रस्तुत की गई।
आदर्श जमा दो विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुति नाटी बाघों सयाणा भादरूआ, मोहरू दी ताजी दासिया, नाटी सिरमौर वालिए, लागा रेडुआ बाजा व कुणिए लाया जिओ दा बुरा आदि पर भी दर्शक जमकर थिरके। सांय तीन बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। उपमंडल स्तरीय इस समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, और भाजपा नेताओं व मेला कमेटी पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments