न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में तीन दिवसीय हरियाली मेला का समापन शनिवार को लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया गया। इस मोके पर लोगो ने लोकसभा सासंद शुरेश कश्यप का जोरदार स्वागत किया | मेला का स्म्मप्न में लोगो सोम्भोदित करते हुए सांसद ने कहा कि देश की आजादी के बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू होने तीन शताब्दी पुराने इस मेले में आयोजित प्रतियोगिता युवा वर्ग के लिए नया संदेश है |
इस अवसर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सांसद सुरेश कश्यप ने गत लोकसभा चुनाव में उन्हें 15,832 मतों की बढ़त देने के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया और क्षेत्र कि कसोटी पर खरा उरने का आश्वाशन भी दिया |
उन्होंने दोबारा पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने तथा ट्रिपल तलाक बिल पास किए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया। सांसद ने कहा कि, उनके गृह जिला सिरमौर तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्गों को लेकर है लोकसभा में प्रश्न चुके हैं तथा जल्द उक्त मार्गों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
सांसद ने इस अवसर पर पुराने स्कूल भवन के मैदान पर छत डालने अथवा इसे इंडोर स्टेडियम बनाए जाने के लिए 10 लाख की सांसद निधि जारी करने की घोषणा की। समापन समारोह के दौरान स्थानीय स्कूल व कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, सिरमौर कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, एसडीम संगड़ाह राहुल कुमार, मेला कमेटी अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान, भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा व रेणुकाजी विकास बोर्ड सदस्य प्रताप ठाकुर सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेला प्रबंधन समिति द्वारा सांसद तथा उनके साथ आए भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया।
मेले के दौरान मिठाई तथा खिलौनों की दुकानों में ज्यादा भीड़ रही। सांसद के प्रवास के दौरान हालांकि पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया, मगर तीनों दिन अव्यवस्था का आलम रहा। गुरुवार से शनिवार तक जहां शहर में पेयजल आपूर्ति ठप रही, वहीं विद्युत तथा दूरसंचार सेवाएं भी बाधित रही।
बस अड्डा बाजार में मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर लगाई गई मिठाई की अस्थाई दुकानों पर कार्यवाही न होने से जहां सड़क तंग रही, वहीं बार-बार चालक वाहन अधिनियम की अवहेलना करते देखे गए। मेले के दौरान कुछ संबंधित अधिकारी छुट्टी पर बताए गए। बहरहाल कुछ खामियों के बावजूद मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
Recent Comments