न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
रा व मा विद्यालय नघेता ने जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। रा व मा वि माजरा में आयोजित छात्राओं की चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । नघेता विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन ने बताया कि विद्यालय की हाकी खिलाड़ी छात्राओं ने प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया । अपने पहले संघर्ष पूर्ण मुकाबले में नघेता विद्यालय ने रा व मा वि माजरा को एक गोल से हराया ।
फाइनल मुकाबला नघेता व सत्तोन विद्यालय के बीच खेला गया । इस रोमांचक मुकाबले में नघेता ने सत्तोन को तीन गोल से पराजित कर विजय प्राप्त की । नघेता विद्यालय की आठ खिलाड़ी छात्राओ सुहानी पुण्डीर, शगुन पुण्डीर, मनस्वी तोमर, समृद्धि तोमर, वंशिका राणा, कृषा, इशिता, मोनिका का चयन राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता जो कि सलोह जिला ऊना में आयोजित की जाएगी । नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में विजेता बनने पर सभी हाकी खिलाड़ी छात्राओं , डी पी ई मनीष टंडन व इन छात्राओं के अभिभावकों को बधाई दी व कहा कि जिस प्रकार विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है , उसी प्रकार ये खिलाड़ी छात्राएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी नघेता विद्यालय का नाम रौशन करेंगी ।
विद्यालय के एस एम सी प्रधान प्रदीप शर्मा, पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा व सभी ग्रामवासियों ने इस अवसर पर खिलाड़ी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर नघेता विद्यालय के नरेंद्र नेगी, राजेन्द्र शर्मा, देवानंद, नरेंद्र चौहान, संजय, ईशान, दिनेश, रामचंद्र, नरेश, नम्रता, बलवंत कौर, अल्का, सुनीता, सुरेखा, आशा, रेखा, राजेश शर्मा व कार्यालय अधीक्षक सूरतो देवी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
Recent Comments