न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
जिला सिरमौर खनन विभाग अधिकारी की टीम ने पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में वीरवार को छापेमारी की । इस दौरान अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जिसमें से 2 ट्रक्टरों को 9 हजार जुर्माना किया गया। जबकि, दो ट्रैक्टरों को इंपाउंड कर आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में मामला बनाकर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही पर अवैध खननकरियों में हड़कंप मचा रहा ।
मिली जानकारी अनुसार जिला खनन अधिकारी को अवैध खनन शिकायत मिल रही थी। की पांवटा क्षेत्रों में यमुना व गिरी नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। जिसके बाद जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र व खनन निरीक्षक पांवटा मंगत राम की टीम ने रामपुर घाट व आसपास क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी।
इस दौरान अवैध खनन रेत बजरी ले जाते हुए कुंजा मत्रालियों, रामपुर घाट व आसपास का अवैध खनन को संवेदनशील क्षेत्र मार्ग पर नदी से खनन सामग्री ले आते दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इनके दस्तावेज ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा सके। जिसके बाद अवैध खनन से भरे 2 ट्रैक्टर संचालको को 9000 जुर्माना किया गया। जबकि, 2 अन्य को भी अवैध खनन करते हुए खनन अधिकारी की टीम ने पकड़ा। इनको इंपाउंड करके आगामी कार्रवाई के लिए पांवटा अदालत में मामले बना कर भेज दिया गया है
उधर, जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र ने पुष्टि करते हुए न्यूज़ पोर्टल्स को बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अवैध खनन के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी वीरवार को सामग्री से लदे 4 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। दो ट्रैक्टरों को 9 हजार जुर्माना वसूला गया है। जबकी, 2 ट्रक्टरों को इंपाउंड कर दोनो के मामले को अदालत में भेज दिया है।
Recent Comments