न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
शुक्रवार को पांवटा साहिब के ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला में रक्षा मंत्रालय द्वारा 170वीं रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया । इस 170वीं रक्षा पेंशन अदालत में मुख्याथिति प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की। राज्यपाल ने अपने संबोधन मे कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व वीर-नारियों की उनके देश के प्रति जज्बे व सेवा के लिये सराहना की। साथ ही कहा कि उनके सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए कि उनकी पेंशन विसंगतियों को शीघ्र अति शीघ्र दूर किया जाए।
बता दे कि पूरे देश में चल रही रक्षा अदालतों के मध्यनजर रक्षामंत्रालय व पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज (इलाहाबाद) द्वारा इस जिले के पांवटा साहिब का चुनाव हुआ था। जिसके माध्यम से राज्य व इस दुर्गम क्षेत्र के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक व वीर- नारियां लाभान्वित हुए। साथ ही आसपास के राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के साथ लगते जिलों से भी सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक अपनी पेंशन विसंगतियों को दूर कराने के लिए पेंशन अदालत में उपस्थित हुए। इस पेंशन अदालत से तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना व जल सेना से सेवानिवृत्त हो चुके भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन में आ रही खामियों तथा विसंगतियों से छुटकारा मिला। इन खामियों को दूर करने हेतु पहले भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों को दूरदराज स्थित कई कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। पीसीडीए (पेंशन) ऑफिस दूर होने के कारण अपनी खामियों को दुरुस्त नहीं करा पाते थे जिससे पेंशन धारकों को कई वर्षों तक हजारों रुपए का नुकसान तथा परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब पेंशन अदालत के माध्यम से पेंशन विसंगतियों का मौके पर ही निपटारा किया गया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य व क्षेत्र में इस तरह की पेंशन अदालतों का आयोजन किया गया हो। सरकार के इस फैसले से इस इलाके के भूतपूर्व सैनिक व वीर-नारियां अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । 170वीं रक्षा पेंशन अदालत का सफल आयोजन भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से रक्षामंत्रालय व पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया।
इस मौके पर जीओसी एचपी एंड पीएच एरिया मेजर जनरल संजीव चौधरी, ब्रिगेडियर आरके वर्मा, कर्नल पीएस सैनी, कर्नल अल्वट, मुख्य नियन्त्रक सेंट्रल जनरल ऑफ़ डिफेन्स अकाउंट (सीजीडिए) – संजीव मित्तल, रक्षा महालेखा प्रधान नियंत्रक (पीसीडिए) से विश्वजीत सिंह, सेना मुख्यालय एडजुटेंट शाखा (एजी ब्रांच) से बिवाशा, सेना पश्चिमी कमान मुख्यालय से मुख्य अधिकारी, निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश ब्रिगेडियर (रि.) एस के वर्मा, उप-निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जिला सिरमोर मेजर (रि.) दिपक धवन, समाज सेवी ज्ञान चंद गोयल तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र इकाई के केप्टन (रि.) एस पी खेड़ा, होरनेरी सुबेदार मेजर (रि.) सोम दत अत्रि, सार्जेंट (रि.) हरदेश कुमार बत्रा, सूबेदार (रि.) रियासत अली, हवलदार (रि.) जीवन सिंह, होरनेरी केप्टन (रि.) राजेंद्र थापा, सुबेदार मेजर (रि.) करनेल सिंह तथा संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग व सह कोषाध्यक्ष तिलक राज व संगठन के भूतपूर्व सैनिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा पेंशन अदालत की जानकारी पूरे इलाके के भूतपूर्व सैनिकों को प्रचार और प्रसार के माध्यम से पहुंचाई गई थी। आज भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां अपनी पेंशन विसंगतियों को लेकर हाजिर हुए और उनका निवारण करवाया। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई इकाई ने इस सफल आयोजन हेतु एक बार पुनः सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया।
Recent Comments