न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
तरूवाला में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे प्रतियोगिता शुरू होनी थी। लेकिन, जिला भर से पहुंचे सैंकड़ो नौनिहाल सवा दो घंटे तक तपती धूप में बस इंतजार ही करते रहे। नेताओ को पोलटिकल रैलियों में देर से पहुंचने की आदत तो सब लोग समझ भी सकते हैं। जिससे की तब तक भीड़ भी एकत्र हो सकें।
लेकिन, देश – प्रदेश का भविष्य युवाओं को नेताजी की इस तरह अधिकतर स्कूली कार्यक्रमों में लेट लतीफी से क्या संदेश जायगा? ये एक चिंतनीय व विचारणीय विषय है। जिला भर से सैंकड़ों की संख्या में भावी पीढ़ी के छात्र वर्ग अंडर-14 खिलाड़ी, अधिकारी व इन टीमों के कोच समेत तारूवाला स्कूल स्टॉफ भी करीब सवा दो घंटे तक धूप में तपते रहे। कुछ अभिभावकों ने दबी जुबान से स्कूल परिसर में कहा भी की…उन नेताओं के हाल बहुत बुरे है। कम से कम स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में तो अपनी लेट लतीफी की आदत से बाज आ जाये।
खेल शुरू होने तक धूप में कुछ बच्चे तो निढाल से नजर आये। घंटों इंतजार करते रहे बच्चें भी नेताजी की लेट लतीफी से काफी परेशान नजर आये। कुछ धूप में शेड व पेड़ की छाव की तरफ भागते नजर आए। वही पांवटा के विधायक कार्यक्रम में पौने एक बजे पहुचे ।
Recent Comments