न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (शिमला )
राजधानी शिमला में एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के मामले सामने आए हैं। इसकी शिकायत खुदएसडीएम शहरी नीरज चांदला ने पुलिस में दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कार्यालय में छह-सात लाइसेंस फर्जी हस्ताक्षर से बने हैं। इसके बाद से डीसी ऑफिस ही नहीं, बल्कि इस काम से जुड़े सभी कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
बता दे कि कही शहर में फर्जी लाइसेंस बनाने का कोई रैकेट ही तो काम नहीं कर रहा है। इसकी आशंका पर प्रशासन जांच में जुट गया है। एसडीएम शिमला शहरी की शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा इस मामले में शिकायत पुलिस में दे दी है।
उधर ,पुलिस मुख्यालय शिमला के उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया आइपीसी की धारा 420, 419, 465 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments