Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कफोटा में चार दिवसीय अंडर-19 छात्र वर्ग जोनल खेलकूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ समापन | विजेता टीम को साधू राम चौहान ने किया समानित |

न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में 21 अगस्त से चल रही सतौन जोन की अंडर-19 छात्र वर्ग जोनल खेलकूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता साधू राम चौहान जो रहे तथा क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष लाला कल्याण सिंह वजीर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत स्टाफ,शिक्षार्थियों तथा खिलाड़ियों के द्वारा किया गया। मुख्याथिति ने दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

रा व मा वि कफोटा के प्रधानाचार्य एवम् प्रतियोगिता के प्रबन्धक सचिव वाई एम अग्निहोत्री तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दाता राम शर्मा  ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। वही विजय कंवर व ओम प्रकाश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सुमित्रा राणा टीजीटी व नीमा शर्मा एलटी द्वारा शाॅल भेंट किया गया।सम्मान समारोह के बाद रा व मा वि कफोटा की छात्राओं द्वारा शानदार पहाड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई ।प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों व शिक्षकों तथा खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन किया।

स्वागत उद्बोधन के बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित किये गए । चार दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत खो-खो में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन ने प्रथम व रा आ व मा वि अंबोया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वाॅलीबाॅल में रा व मा वि गोरखूवाला पहले तथा रा व मा वि कफोटा दूसरे स्थान पर रहा।योग में रा व मा वि मानपुर देवड़ा ने प्रथम तथा रा व मा वि कमरऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के कड़े मुकाबले में रा व मा वि शरली प्रथम तथा रा व मा वि कमरऊ दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन में रा आ व मा वि अंबोया ने प्रथम तथा रा व मा वि कमरऊ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।कुश्ती में रा आ व मा वि अंबोया प्रथम तथा रा व मा वि मानपुर देवड़ा दूसरे स्थान पर रहा।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में अंबोया के धीरज ने पहला व किलौड़ के रितिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।एकल गीत में अंबोया के अरुण प्रथम व एसवीएन कफोटा के धीरज दूसरे स्थान पर रहे। समूह गान में अंबोया प्रथम व एसवीएन कफोटा दूसरे स्थान पर रहा। लोकनृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले रा व मा वि नघेता ने प्रथम व एसवीएन कफोटा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।मार्च पास्ट की ट्राॅफी रा व मा वि किलौड़ ने जीती तथा रा आ व मा वि अंबोया ने लगातार तीसरी बार ऑल राउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया।

अन्त में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ी प्रतिभागियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी गई । डीपीई रा आ व मा वि अंबोया राजेश चौहान ने शानदार मंच संचालन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल शिलाई के महामंत्री कमलेश पुन्डीर,नम्बरदार कंवर सिंह,सुमेर सिंह,हाकम सिंह चौहान,अतर सिंह चौहान,जोन प्रभारी सुरेंदर लखड़वाल,सह प्रभारी विनोद चौहान,सेवानिवृत्त अभियंता चत्तर सिंह चौहान,विभिन्न पाठशालाओं से आए प्रभारी व अन्य शिक्षकों सहित दिनेश शर्मा,सुरेश कुमार,ओम प्रकाश शर्मा,श्यामा तोमर,राम लाल,रमेश तोमर,सुरेश पुन्डीर,सुमित्रा राणा,विजय कंवर,सविता तोमर,श्याम सिंह तोमर,अतरो देवी,राम पाल, नीमा देवी,बाजु राम,सविता शर्मा,अजय कुमार तथा मोहन सिंह आदि स्थानीय विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित स्थानीय जनता,खिलाड़ी व शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Read Previous

विधायक सदस्यता बैठक में रहे खूब व्यस्त /तपती धूप व उमस में घंटों इंतजार में पसीना पसीना होते रहे जिले के नौनिहाल।

Read Next

लोकमित्र एवं सीएससी संघ के जिला अध्यक्ष बने ब्रह्मनंद शर्मा |

error: Content is protected !!