न्यूज पोर्टल्स; सबकी खबर
भारत ने वेस्टइंडीज को एंटीगा में हो रहा प्रथम टेस्ट मैच में 318 रनों से हर दिया है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है। भारत के खरतनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की कमर तोड़ कर रख दी। कैरेबियन कि पूरी टीम ताश।के पत्तों की तरह केवल 100 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई।
विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की रनों की हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। साथ ही, इंडीज के खिलाफ भी टेस्ट मैचों में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली।
एंटीगा में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से मात दी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
दूसरी, पारी में अजिंक्य रहाणे ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 93 रन और कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए।
इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। विरोधी टीम चौथी पारी में मात्र 100 रनों पर ढेर हो गई। भारत के खरतनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नने 5 विकेट झटके। ईशांत शर्मा ने 3 और शमी ने 2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने करियर में चौथी बार पारी में 5 विकेट लिये।
Recent Comments