न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
( गिरिपार ब्यूरो- सुरेंद्र चौहान)
सिरमौर के दूरदराज गाताधार पीएचसी में डॉक्टर की नियुक्ति पर स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार जताया गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से प्रतिनिधिमंडल को 15 दिनों का समय मिला था। लेकिन, समय से पहले की गताधार में चिकित्सक की नियुक्ति कर दी गई है। जिससे आधा दर्जन पंचायतों के 15 हजार जनता को बेहतर स्वस्थ्य लाभ मिल सकेगा।
चिकत्सक की तैनाती से क्षेत्र के लोगों में खुशी हैं। लंबे समय से पीएचसी गतधार में कोई भी डॉक्टर नही होने के कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी इलाज करवाने के लिए संगड़ाह और नहान के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। जिससे क्षेत्र के गरीब अस्वस्थ लोगों को बीमारी का इलाज करवाने वह आर्थिक तौर पर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
इस के संदर्भ में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य गुमान सिंह शर्मा, भाजपा ग्राम प्रमुख रोशन लाल शर्मा, समाजसेवी एनजीओ के डायरेक्टर केडी शर्मा , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हीरा सिंह नेगी व हीरा ठाकुर समेत लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्व एससी-एसटी चेयरमैन एवं भाजपा प्रत्याशी बलवीर चौहान की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग से भी मिला।
जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर तैनाती का 15 दिन का आश्वासन दिया था।
लेकिन, दिए गए समय से पहले ही पीएचसी गाताधार में डॉक्टर जॉइनिंग को लेकर सांगना पंचायत के वर्तमान प्रधानदेविंदर ठाकुर, उपप्रधान गुमान शर्मा, प्रताप सिंह रावत, क्षेत्र निवासी आत्माराम शर्मा, तीखू राम शर्मा, बाबूराम शर्मा, बहादुर सिंह, सत्ताहन पंचायत के कंठी राम, शुपा राम आदि लोगों ने इस समस्या के समाधान पर।खुशी जताई।हैं। ग्रामीणों ने एवं स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार व एससी-एसटी चेयरमैन बलवीर सिंह चौहान का दिल की गहराइयों से धन्यवाद जताया।
Recent Comments