न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
राजधानी शिमला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल रामपुर की बधाल पंचायत के धराली नाला में सोमवार सुबह करीब चार बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से एक दोमंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वही सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर आने से एनएच-5 सेवाएं बाधित हो गयी है।भारी बारिश से सड़क पर खड़े जितने वाहन थे सभी क्षतिग्रस्तम हो गए हैं, कुछ वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं।
बादल के फटने से हरि सिंह चौहान पुत्र दुर्गा नंद के मकान की निचली मंजिल को भारी नुकसान हुआ है। और कुछ लोगों की निजी भूमि भी इसकी चपेट में आने की सूचना है। जब यह घटना घटी तो उस समय सभी लोग गहरी नींद से सो रहे थे और बारिश भी हो रही थी। इस दौरान अचानक जोर की आवाज आई तो सभी लोग डर गये और अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने जब यह देखा तो धराली नाले में एकाएक उफान आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी।
उधर, मामले कि पुष्टि तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर टीम भेजी जा रही है। एनएच-5 सेवाएं भी बंद कर दी गई है, जिसे बहाल करने के लिये जेसीबी मशीन भेज दी है। और एनएच-5 सेवाएं जल्द ही शुरू की जायेगी|
Recent Comments