Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 14, 2025

4 दिन से टिकरी रूट पर लोकल बसें न जाने से ग्रामीणों में भारी रोष |

न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर

जिले के संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय में चलने वाली लोकल बस 4 दिन से टिकरी रूट पर न जाने से लोगों में रोष है। रविवार शाम को उक्त बस में असली कंडक्टर न होने की शिकायत भी लोगों ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक तथा एचआरटीसी के हेल्पलाइन नंबर पर कर दी है। ग्राम टिकरी निवासी बलबीर सिंह तथा अन्य आधा दर्जन ग्रामीणों ने यहां जारी बयान में कहा की, रविवार सायं संगड़ाह से करीब आधा किलोमीटर आगे जाकर चालक द्वारा गांव टिकरी के यात्रियों को उतार दिया गया। कारण पूछने पर इतना ही कहा गया, की उतरो बस यहां से आगे नहीं जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार उक्त बस के परिचालक शाम को खुद कहीं और निकल गए। बस में परिवहन निगम द्वारा काफी अरसा पहले बाहर निकाले जा चुके एक युवक को भेजा गया। जो संगड़ाह में ढाबा चलाता है।

रविवार को एचआरटीसी मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर तथा अड्डा प्रभारी से फोन पर शिकायत कर चुके बलवीर सिंह द्वारा सोमवार को इस बारे शिकायत आरएम से भी शिकायत की गई। उन्होंने कहा कि, रविवार सायं क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा फोन नहीं उठाया गया था, इसलिए सोमवार को उन्हे इस मामले की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत 9 महीने से एचआरटीसी का कोई भी कर्मचारी न होने तथा बुकिंग काउंटर बंद होने के बाद यहां बार-बार बसों के निर्धारित समय व रूट पर न चलने तथा बिना वर्दी के चालक-परिचालक देखे जाने की शिकायतें आ रही है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि संगड़ाह-टिकरी मार्ग बंद नही है तथा उन्होंने आज ही संबंधित कनिष्ठ अभियंता को उक्त मार्ग के निरिक्षण के लिए भेजा था। उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख़ ने न्यूज पोर्टल्स से बात करते हुए कहा कि लोकल बस के चालक रमेश शर्मा व परिचालक राज कुमार को कुछ लोगों ने संगड़ाह-टिकरी मार्ग बंद होने की जानकारी दी थी। जिसके चलते वह रविवार सायं व सोमवार प्रातः उक्त रूट पर नहीं गए। शनिवार शाम को लोकल बस में देखे गए पूर्व प्रशिक्षु परिचालक अपने काम से कशलोग जा रहे थे, असली परिचालक भी बस में ही मौजूद थे।

Read Previous

राजधानी शिमला में बादल फटने से एक दोमंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त ।

Read Next

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा 2 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा का जिला स्तरीय प्रतियोगिता |

Most Popular

error: Content is protected !!