न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के दुर्गम पंचायत ठोंठा जाखल के बाईला गांव में नशे के खिलाफ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम एलआर वर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को भी सूना व अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
गिरीपार क्षेत्र के पंचायत ठोंठा जाखल के बाईला गांव में नशे के खिलाफ किया गया संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की नशा समाज को खोखला कर रहा है जिसकी चपेट में अधिक्तर युवा पीढ़ी आ रही है। इस लिए नशे के रोकथाम के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा की जन संवाद कार्यक्रम चलाने का उदेश्य है की गांव गांव में जाकर जहां लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाये ,इसके साथ साथ लोगों के काम भी घरद्वार ही निपटाया जाए, ताकी दूरदराज गांव के लोगों को कार्यालय के चक्कर ना काटना पड़े।
उन्होंने कहा कि सभी लोगो को संकल्प ले कि आस-पास रहने वाले लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।
इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस जन संवाद कार्यक्रम में बिभिन्न प्रकार के 50 से अधिक मामलें आये तथा अधिक्तर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
वही तहसीलदार कमरूऊ मनमोहन जिष्टु ने लोगो को नशे के दुष्परिणाम बताए । उन्होंने कहा कि नशा समाज को लगातार खोखला करता जा रहा है। इसके चलते जहां नशा करने वाले का जीवन बर्बाद हो जाता है, वहीं उसका परिवार भी बिखर जाता है। नशा करने से व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। उसकी सोचने समझने की ताकत खत्म हो जाती है। वहीं नशा भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है जो की बहुत ही चिंता का विषय है । नशे पर अंकुश लगाने के लिए हम सभी को ठोस कदम उठाने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ी नशे से बचाया जा सके । इस मौके पर तहसीलदार ने लोगो को राजस्व विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले जरूरत मंद प्रमाण पत्रों से भी अवगत कराया ।
इस मौके पर तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिस्टू, रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह, जगमोहन , पंचायत प्रधान सुरत सिंह चौहान, उपप्रधान दुलाराम, नीलम शर्मा, श्याम भाटिया, रणसिंह चौहान, सुरेश कुमार, सुशीला देवी ,अनिल शर्मा, ज्ञान शर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments