न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में बीएसएनल संचार की सुविधा ना मिलने पर लोगो को झेलनी पड़ी परेशान । बता दे कि बुधवार को दूसरे दिन भी बीएसएनल की संचार सेवा ठप रहने के चलते यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा बैंकों में कामकाज बाधित रहा। इससे पूर्व मंगलवार को भी क्षेत्र के बीएसएनएल लीज लाइन, मोबाइल, ब्राडबैंड व लैंडलाइन बंद रहने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। आए दिन भारत संचार निगम की संचार सेवा बंद रहने के चलते संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के चौदह के करीब कार्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण कामकाज ठप रहता है। इस दौरान एटीएम अथवा बैंकिंग सेवाएं भी ठप रहती है तथा लोग पुलिस व प्रशासन से भी लैंडलाइन नंबर पर संपर्क नहीं कर सकते। सरकारी संस्थानों में भारत संचार निगम की कनेक्टिविटी न होने पर क्षेत्र की 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
संगड़ाह में मौजूद युको, एसबीआई तथा राज्य सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक के अनुसार बीएसएनएल लाइन बंद होने पर हांलांकि निजी कंपनियों के इंटरनेट के इस्तेमाल से कुछ आवश्यक कार्य निबटाए जा सकते, मगर एटीएम तथा सभी बैंकिंग सेवाएं चालू नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि, वह खुद बीएसएनएल नेटवर्क की खराबी से परेशान हैं।
उधर ,बीएसएनएल के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव कुमार ने बताया कि, मंगलवार सुबह संगड़ाह एक्सचेंज की लाइन में आई खराबी को बाद दोपहर ठीक किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि, बुधवार प्रातः एक बार फिर तकनीकी खराबी के चलते संचार सेवा बाधित हुई, जिसे दुरूस्त करने का कार्य जारी है।
Recent Comments