न्यूज पोर्टल्स : सबकी ख़बर
आज गुग्गा नवमी के उपलक्ष में “पीर बाबा डोरियोंवाला” दंगल के का सफर तीन शताब्दियों से जारी है। मंगलवार को दंगल के अंतिम दिन हिमाचल, पजांब, हरियाणा, दिल्ली, हरिद्वार के सैंकड़ों पहलवानो ने इस दंगल में शिरकत की। ऐसी मान्यता रही है कि ये ऐतिहासिक दंगल है। जो गुग्गा नवमी पर्व पर हर वर्ष आयेजित होता है। 3 दिनों तक दंगल चलता है।
दंगल कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह, सुनील चौधरी व अनिल चौधरी का कहना ही कि इस दंगल की शुरुआत 18वीं शताब्दी से हुई थी। यह दंगल आज अपनी तीसरी शताब्दी में प्रवेश कर चुका है । तब सवा रूपए शुरू इस दंगल माली खिताब की शुरूआत हुई थी। क्षेत्र में प्रसिद्ध दंगल मे हजारो दर्शक दूर दूर से कुश्ती को देखने पहुंचते है। उतर भारत के सैंकड़ों पहलवान दमखम दिखाने यहाँ दंगल में आते हैं।
दंगल के फाइनल में हरियाणा झज्जर के शेखर पहलवान ने करनाल के मोनू पहलवान को हरा कर माली पर कब्जा जमा लिया। दंगल के समापन समारोह पर बतौर मुख्यअतिथि मडंल पावंटा भाजपा अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी रहे। विजेता को पावर जोन बैटरी, 3100 व ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता को 2100 व पावर जोन बैटरी ईनाम दी गई।
विधायक चौधरी सुखराम की अनुपस्थती में भाजपा मंडल अध्यक्ष देविंदर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने आयोजको को 2100 राशि दी। विधायक पांवटा द्वारा 11 हजार सहायता राशी मडंल अध्यक्ष के माध्यम से दंगल कमेटी को प्रदान की गई ।
इस मौके पर जगीरी राम चौधरी, जोगिन्द्र सिह् अनिल चौधरी, श्यामलाल, दाता राम ,सुरेंद्र, धीरेन्द्र, रमेश चंद, हजुर सिहं, रामकुमार, छोटु राम, जसपाल, आदेश कुमार, धर्म सिहं, डॉ. सुरेन्द्र , अनिल कुमार , दर्शन सिंह, नरेश कुमार,नीटू व राम सिंह कमेटी सदस्य उपस्थित थे।
Recent Comments