न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
यातायात का उल्लंघन करने वाले की अब खैर नहीं होगी क्योंकि पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । वही वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा बुधवार को 18 वाहनों के चालाकों के किए गए। इस दौरान बिना नंबर की दो बाइक पर आए हरियाणा के बाइकूर ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश भी की, मगर पुलिस सहायता कक्ष के समीप लगाए गए नाके पर दोबारा पकड़े गए।
इनमें से एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर जहां केवल गुर्जर लिखा था, वहीं दूसरी की नंबर प्लेट भी गायब थी। आरसी दिखाए जाने व चालान के बाद पुलिस द्वारा इन्हें छोड़ा गया। गौरतलब है कि, गत 7 वर्षों में क्षेत्र में वाहन हादसों में 123 लोगों की जान जाने के बाद पुलिस द्वारा हादसों पर नियंत्रण के लिए चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। बुधवार को अधिकतर वाहनों के चालान न सीट बेल्ट न लगाने तथा हेलमेट न पहनने के किए गए।
उधर,डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, क्षेत्र में वाहन चालकों को लगातार हादसों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वाहन अधिनियम की अवहेलना के चालको के पुलिस द्वारा चालान किए गए ।
Recent Comments