न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के गोंदपुर में प्राइमरी स्कूल के निकट एक मकान में शोक फिट टैंक को साफ करने उतरा 18 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर घायल, एक को मामूली चोट , पांवटा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु ।
जानकारी के अनुसार गोंदपुर में एक व्यक्ति अपने घर में बने शॉक फिट टैंक को साफ कराने के लिए एक युवक कलीम को सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए उतरा था। जैसे ही वो नीचे गया गैस लगने से वह युवक बेहोश हो गया। दूसरा युवक बेहोश युवक को निकालने गया तो वो भी बेहोश हो गया। तभी स्थानीय लोगों की मदद से बेहोश युवकों को बाहर निकाला गया । दोनों को बेसुध हालत मे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने कलीम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ।
बता दे कि मृतक 18 वर्षीय कलीम पुत्र हबीब गांव लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । वही दूसरा घायल 20 बर्षीय सहबान पुत्र चामू जिला बलिया उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है ,जो पांवटा साहिब के गोंदपुर में किराए के मकान में रहते है ।
उधर, पावटा थाने कर इंचार्ज एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Recent Comments