News portals – सबकी खबर
लगन और मेहनत से ही सफलता का मुकाम पाया जा सकता है। लक्ष्य जीतना बड़ा होता है, मेहनत भी उतनी ज्यादा करनी पड़ती है। ऐसा मेहनत व लगन और ईमानदारी से काम करने वाले गिरीपार क्षेत्र आँजभोज के राजपुर गांव से तालुख रखने वाले चंद्रशेखर अब शिमला मुख्यालय में डीएसपी का पद सम्भाल लिया है। अब तक सीबीआई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। हरियाणा ओर पंजाब में नवोदय स्कूल में अंग्रेजी प्रवक्ता रहे हैं व 5 साल तक एसएचओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
सिरमौर में आँजभोज क्षेत्र के गांव राजपुर से तालुक रखने वाले चंद्रशेखर ईमानदारी की भी मिसाल है । चंद्रशेखर के पिता रामस्वरूप मुख्य अध्यापक रहे चुके है । माता बाला देवी ग्रहणी जीवन में अधिक समय बिताते है । बचपन से ही चंद्रशेखर की लगन से पढ़ाई में अधिक रुचि रही है ।
बता दें कि चंद्रशेखर प्रारंभिक शिक्षा अम्बोया स्कूल से दसवीं पास की है। उसके बाद 12 वी कक्षा तारुवाला पांवटा से पास किया । इसके बाद चंद्रशेखर ने अपनी आगामी शिक्षा जारी रखी। ग्रेजुएशन,अंग्रेजी में एमए व बीएड हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से की।
तत्पश्चात 2008 में हरियाणा के हिसार में व पंजाब के बठिंडा के नवोदय स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता रहे चुके हैं। नवोदय स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे चंद्रशेखर ने फ़िर 2010 में एस एचओ का कार्यभार संभाला । यह कार्यभार शिमला के रोहड़ू, चिडगांव ,छोटा शिमला,सदर शिमला में एसएचओ का पद भी संभाल चुके हैं । उसके बाद चंद्रशेखर 2015 में सीबीआई दिल्ली में चयन हुआ और पूरे हिमाचल का कार्यभार सीबीआई इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे कि अब चन्द्रशेखर ने चयन आयोग में टेस्ट पास कर अब शिमला में डीएसपी का पद संभाल लिया है। इनके नए कार्यभार संभालने पर गिरीपार क्षेत्र में खुशी की लहर है । वही, चंद्रशेखर के बड़े भाई राकेश कुमार और उनके मित्र रमेश चौहान ने नई जिमेदार के लिए और डीएसपी का कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दी ।
Recent Comments