News portals : सबकी ख़बर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून उत्तराखंड अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान को खूब सफलता मिल रही है।उत्तराखंड देहरादून पुलिस ने नशे के कारोबार चोट की है। जिससे अवैध नशा तस्कर माफिया में हड़कंप मच गया है।
विशेष गठित देहरादून पुलिस टीम ने करारी चोट करनी शुरू कर दी है। केवल 1 माह में ही करीब 1.50 करोड़ के नशीले पदार्थों को बरामद किया जा चुका है। इसी सप्ताह छापेमारी में रिकॉर्ड करीब 610 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस मामले के अभियुक्त खुर्शीद पुत्र शफुद्दीन निवासी ग्राम रईया नगला, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
*ये है देहरादून की विशेष गठित पुलिस टीम*
अंतर्राज्यीय नशा माफिया पर शिकंजा कसने को देहरादून खास पुलिस टीम गठित की गई है।
जिसमें श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगरज़
, शेखर चन्द सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर, नरेन्द्र गहलावत, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, ओमवीर चौधरी
चौकी प्रभारी झाझरा, नवनीत भण्डारी, शिवराम , प्रवीण सैनी, नरेन्द्र रावत, अमित रावत व आरक्षी दिनेश कुमार शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा एक माह में की गई बरामदगी में :-
1- 1 किलो 240 ग्राम स्मैक
2- 04 किलो 754 ग्रा0 चरस
3- 29.020 किलो गांजा
4- 2477 नशे की गोलिया
5- 864 नशे के कैप्सूल
6- 4386 बोतल शराब बरामद की जा चुकी है।
7. स्मैक 610 ग्राम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रूपयेआंकी जा रही है।
विगत केवल एक माह में दून पुलिस ने 1 करोड़ 50 लाख से अधिक कीमत की नशीली वस्तुओं को किया बरामद करने में सफलता पाई है।
Recent Comments