News portlas: सबकी ख़बर
रविवार को पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में
जिला एथलीट संघ सिरमौर खेलकूद प्रतियोगिता हुई। पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि विधायक सुखराम चौधरी ने विजेताओं को ईनाम वितरित किए। विधायक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता होनी जरूरी है। क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा, खेलकूद व प्रतिस्पर्धा समेत समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहना चाहिए। आज प्रदेश व जिला का युवा बास्केटबॉल , फुटबॉल, क्रिकेट व हॉकी के खेलों में पांवटा क्षेत्र का नाम खूब रोशन कर रहे हैं।
जिला एथलेटिक्स संघ इकाई के अध्यक्ष शिव राज शर्मा , महासचिव विजय यादव व लक्ष्मी चंद अत्री ने कहा कि छात्र अंडर-14 वर्ग व अंडर-16 एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई।
लड़को की अंडर-16 में 100 मीटर दौड़ में बंटी प्रथम, सारांश दूसरे व तुषार शर्मा तृतीय रहा। 200 मीटर में तुषार प्रथम, दूसरे सारांश व वरदान तृतीया रहा। 400 मीटर दौड़ में बंटी कुमार प्रथम, नमन दूसरे व सागर तृतीय रहे। जबकी, 1000मीटर लंबी दौड़ में नमन प्रथम, तपेन्द्र दूसरे व प्रभजोत तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक स्पर्धा में कुलदीप प्रथम , अर्शप्रीत व वरदान तृतीय रहे। चक्का फेंक में कुलदीप कुमार प्रथम व रितिक ने दूसरा स्थान प्राप्त
किया। वही, लंबी कूद में सागर प्रथम, रितिक दूसरे व मयंक-नमन संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
जबकि, छात्राओं के अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर में सतविंदर कौर, इरम दूसरे व महकप्रित तृतीय रही। 200मीटर में सतविंदर ने प्रथम, सोनाक्षी दूसरे व गगनदीप कौर तृतीय स्थान पर रही। 400मीटर में प्रिया, हरमनप्रीत दूसरे व सोनाक्षी तृतीय रही। लंबी दौड़ 1000मीटर में गगनदीप कौर प्रथम, ईशु चौधरी दूसरे व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक स्पर्धा में प्रीति देवी प्रथम, प्रीति कुमारी दूसरे व राखी शर्मा तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में प्रीति देवी प्रथम, राखी शर्मा दूसरे व प्रीति तृतीय रही। वहीं, लंबी कूद में इरम, सिमरन दूसरे व नेहा तृतीय रही।
छात्र वर्ग अंडर-14 वर्ग की 100 मीटर में प्रथम अमरनाथ, सिरन दूसरे व दक्ष तृतीय रहे। 600 मीटर में पीयूष प्रथम, चंदन कुमार दूसरे व शौर्य तृतीय। छात्रा वर्ग के अंडर -14 के 100 मीटर दौड़ में पायल वेदी प्रथम, पायल दूसरे व हर्षिता तृतीय रही। 600 मीटर में दीक्षा देवी प्रथम, अंजना दूसरे व हर्षिता तृतीय रही। लंबी कूद में दीक्षा प्रथम, तनीषा दूसरे व पायल वेदी तृतीय रही। शॉर्ट पुट में साक्षी देवी प्रथम, महकप्रित दूसरे व वानीप्रीत ने तीसरा स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में साक्षी प्रथम, तान्या दूसरे स्थान और रही।
इस अवसर पर पांवटा नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, अरविंद गुप्ता, बलजीत नागरा, रामलाल शर्मा, लक्ष्मी चंद अत्री, अनूप मेनन, दीदार सिंह, इकबाल कौर, डिम्पल परमार, अनूप, रोहित शर्मा ,
नरेश, स्वराज ठाकुर, सचिन मेहरा, देवपाल सिंह, अर्जुन नागरा, जीबी डंगवाल, स्वराज ठाकुर व गुरनाम सिंह उपस्थित रहे।
Recent Comments