News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
छात्रों द्वारा प्रध्यापको के खाली पदों के चलते प्रदेश सरकार के खिलाफ पर्दशन कर चुके है ।वही राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों न होने के चलते यहां से आधे से ज्यादा सांइस स्टूडेंट पलायन कर चुके हैं। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी द्वितीय वर्ष के जहां 14 में से 10 छात्र कॉलेज से माइग्रेट हो चुके हैं, वहीं प्रथम वर्ष में स्टाफ न होने के चलते इस बार मात्र तीन दाखिले हुए। कुल मिलाकर विज्ञान विषय के 52 फीसदी छात्र यहां से पलायन कर चुके हैं। खाली पदों के मुद्दे पर शनिवार को विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा एक माह के भीतर दोबारा प्रदर्शन किया जा चुका है। जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नैत्रित्व में आयोजित उक्त प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जल्द खाली पद न भरे जाने की सूरत में आंदोलन तेज करने की भी धमकी दी। इससे पूर्व गत 21 अगस्त को उक्त मुद्दे को लेकर 400 के करीब छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर से बस अड्डा बाजार तक रैली निकाली गई थी तथा एसडीम संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में गत वर्ष से केमिस्ट्री, मैथ, फिजिकल एजुकेशन, संगीत व अंग्रेजी आदि विषय को लगाकर कुल 8 एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं। इस महाविद्यालय से गत वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्रों का रिजल्ट अब तक तैयार नहीं हो सका, जिसका कारण केमिस्ट्री का प्रवक्ता न होने के चलते उक्त विषय की असेसमेंट न भेजना बताया गया। उधर ,महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो देवेंद्र के अनुसार यहां खाली पड़े विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के पद पीटीए के माध्यम से भरने के लिए गत 15 जुलाई को साक्षात्कार रखे गए थे, मगर कोई भी उम्मीदवार हाजिर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, खाली पद भरने को लेकर कईं बार विभाग को लिखा जा चुका है। हाल ही में यहां अंग्रेजी विषय के एक प्राध्यापक के ट्रांसफर हुई है, जिन्होंने अब तक ज्वाईन नही किया।
Recent Comments