News portals – सबकी खबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस पखवाड़े के उपलक्ष्य पर स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें स्कूल के 400 बच्चों ने भाग लिया। इस रैली के दौरान स्कूल के बच्चों ने गांव कोटा में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व और शपथ ग्रहण की ।आज के बाद सभी गांववासी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। वही स्कूल प्रधानाचार्य वबीजा तेगटा ने कहा कि गांव कोटा में स्वच्छता की बहुत अधिक आवश्यकता है । स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। इस पर हम सब को बहुत अधिक ध्यान देना चाहिए ।
रैली के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें रंजना ठाकुर प्रथम स्थान पर और सुंदर ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे ।वही, स्कूल के अध्यापक टीजीटी आर्ट्स सोहन सिंह चौहान ने ग्राम कोटा में रैली के दौरान लोगों को सिंगल टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल के नुकसान के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया ।
रैली के अंत में स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर समानित किए गए । इस रैली के आयोजन में स्कूल अध्यापक सोहन सिंह, टिका राम शर्मा ,चतर सिंह ,प्रदीप शनकवांन, संगीता राणा ,किरण नेगी ,कमल गौतम, नरेश ठाकुर, दलीप सिंह ,टीआर सिंह ,बारू राम व विद्या देवी उपस्थित रहे ।
Recent Comments