News portals – सबकी खबर
प्राथमिक स्तर की शिक्षा खंड सतौन की 26वी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रा०प्रा०के०पाठशाला अम्बोया में हुआ ।प्रतियोगिता के समापन्न में मुख्यातिथि मनीष तोमर समाजिक कार्यकर्ता व विशिष्ट अतिथि अम्बोया पंचायत प्रधान निशिकांत शर्मा ने शरकत की । इस प्रतियोगिता में 4 जोन जांदनिया, मानल,अम्बोया व नघेता के लगभग 250 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।छात्र व छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं में मानल जोन आल राउंड बेस्ट रहा। मानल ज़ोन ने छात्रा वर्ग की कबड्डी, छात्र वर्ग में बैडमिंटन, छात्रा वर्ग वॉलीबाल व लोकनृत्य व एकल गान में प्रथम स्थान तथा छात्र वर्ग में वॉलीबाल,छात्रा वर्ग में खोखो तथा बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जांदनिया जोन छात्र वर्ग में वॉलीबाल व एथेलेटिक्स और छात्रा वर्ग में बैडमिंटन व एथेलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नघेता जोन ने छात्र वर्ग में कबड्डी में प्रथम व खो खो और बैडमिंटन में में द्वितीय स्थान. छात्रा वर्ग में वॉलीबाल व कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अम्बोया जोन ने छात्र वर्ग में खो खो में प्रथम व कबड्डी में द्वितीय स्थान और छात्रा वर्ग में खोखो व समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में बेस्ट एथेलीट जांदनिया ज़ोन से हर्षित और छात्रा वर्ग में बेस्ट एथेलीट मानल जोन से प्रोमिला को चुना गया।बेस्ट प्लेयर नघेता जोन से लक्ष्य रहा।
इस मौके पर BEEO सूंदर सिंह चौहान,क्रीड़ा प्रभारी दारा सिंह CHT व अंजू बाला CHT, क्रीड़ा सचिव सुरेंद्र शर्मा, PTF अध्यक्ष रंगीलाल पुंडीर, PTF सचिव मामराज तोमर कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन शर्मा , नेत्र चौहान पूर्व PTF अध्यक्ष, चंद्र सैन प्रेस सचिव, राजेश कुमार, राजेश्वर शर्मा, दिनेश शर्मा, इंदिरा देवी, जगत सिंह, राण सिंह, खेम सिंह, अजय कंवर, प्रताप तोमर, प्रवेश शर्मा, श सीमा देवी व किरण देवी इत्यादि मौजूद थे।
Recent Comments