News portals: सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का शिष्टमंडल प्रवक्ता पदनाम की दुरूस्त बहाली को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला। सीएम से मांग पर गंभीरता से विचार का पूरा आश्वाशन मिला है।
सुन्दर नगर से प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल कालिया ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेंद्र कपूर की अगुवाई में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा के साथ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनोद सूद भी शिष्टमंडल में शामिल रहे। महासंघ द्वारा पीजीटी का पदनाम प्रवक्ता स्कूल न्यू करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को पीजीटी पदनाम को लेकर नई अधिसूचना के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें हाल ही में जारी अधिसूचना के अंतर्गत पीजीटी के पदनाम को प्रवक्ता करने के बजाय प्रवक्ता स्कूल न्यू किया गया है ।
जिससे प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों में निराशा उत्पन्न हुई है।इस संबंध में पहले नियुक्ति की समय अवधि के तीन साल बाद प्रवक्ता को श्रेणी दो में शामिल किया जाता रहा है । लेकिन नई अधिसूचना के अनुसार प्रवक्ता स्कूल न्यू के रूप में हमेशा के लिए श्रेणी तीन में रखने की बात शामिल की गई है । जिससे प्रदेश भर के हजारों पीजीटी शिक्षकों में रोष व्याप्त है ।
महासंघ द्वारा स्पष्ट रूप से प्रवक्ता पदनाम की दुरूस्त बहाली की माग की गई। इसके साथ महासंघ द्वारा पीजीटी के लिए 6ठी से कक्षा 12वी तक पढाने की बात की गई है । जबकि महासंघ द्वारा पक्ष रखा गया है कि कक्षा 6ठी से दसवीं तक टीजीटी अध्यापकों की सेवा रहती है । ऐसे दोहरे मापदंड के अनुसार पीजीटी को 6ठी कक्षा से 12वी तक पढाने की बात की जाती है । जबकि ऐसी स्थिति में 16000 की संख्या में काम कर रहे टीजीटी के पदों का क्या अस्तित्व रह जाएगा?
उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में भ्रम फैलाया जाता रहा है कि पीजीटी शिक्षकों द्वारा केवल दो ही पीरीयड लिए जाते हैं । जबकि कक्षा जमा एक और जमा दो में पिरीयड का समय 70 -70 मिनट का रहता है । जो असल में 35-35 मिनट के हिसाब से चार पीरियड बनते है । जबकि इसके साथ प्रायोगिक विषय में एक घंटे की कक्षा प्रायोगिक रूप में रहती है । उन्होंने तत्काल प्रभाव से नई अधिसूचना को वापस लेकर सही मायने में प्रवक्ता पदनाम की दुरूस्त बहाली के साथ 3 साल बाद प्रवक्ता को श्रेणी 2 में यथावत रखने के साथ अन्य खामियों को दूर करने की माग की । जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में महासंघ को जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया गया ।
Recent Comments