News portals: सबकी खबर
रोटरी पांवटा द्वारा गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब को एक वाटर कूलर एवं 5 छोटे डस्टबिन दिए गए। रोटरी पांवटा के अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा की गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पोंटा साहिब में हमने एक रोटरेक्ट क्लब का गठन किया है। जल्द ही इसकी कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर कहा जल्द ही कॉलेज को एक घास काटने की मशीन भी मुहैया कराई जाएगी। शनिवार, 21 सितम्बर 2019 को रोटरी पांवटा कालेज परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाने जा रहा है।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल देवेन्द्र गुप्ता ने कहा की रोटरी पांवटा क्लब द्वारा कॉलेज को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी रोटरी पांवटा ऐसे ही कालेज के हित में कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव राकेश रहल, हिमांशु भाटिया, अंकित गुप्ता, गुरपरीत सिंह , शांति स्वरूप गुप्ता कॉलेज प्रिंसिपल देवेन्द्र गुप्ता, रोटरेक्ट क्लब के प्रधान तालिब एवं कोऑर्डिनेटर रीना चौहान,कार्यालय अधीक्षक अशरफ अली इस अवसर पर मौजूद थे।
Recent Comments