News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संघडाह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में दूसरे दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन साल से अधिक आयु वर्ग के 26 बच्चों ने भाग लिया। इस बेबी शो में सानवी प्रथम, आरोही द्वितीय तथा शिवान्य तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शुक्रवार को दूसरे दिन प्रर्दशनी के माध्यम से मोदी सरकार 2.0 की सौ दिनों की उपलब्धियां तथा केंद्र सरकार द्वारा देशहित में लिए गए साहसिक निर्णयों को लेकर भी जानकारी दी गई।
बता दे कि इस प्रदर्शनी का शुभारंभ एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक बिल, यूएपीए कानून तथा नए मोटर वाहन अधिनियम आदि पर भी जानकारी दी गई।
वही शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृष्णा द्वारा जहां जनपोषण योजना पर जानकारी दी गई, वहीं तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर द्वारा सुकन्या तथा योजना पर जानकारी दी गई। सूचना प्रसारण मंत्रालय की सहायक निदेशक चंडीगढ़ ब्यूरो सपना ने बताया कि, आज शनिवार को उक्त कार्यशाला का समापन होगा।
Recent Comments