News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना महामारी हिमाचल प्रदेश में दिनों दिन बढती ही जा रही है |कोरोना संक्रमण से हिमाचल में बुधवार को छह और मरीजों की मौत हो गई है। शिमला, मंडी, कांगड़ा के रहने वाले दो-दो लोग कोरोना के शिकार बने हैं, करीब तीन महीने बाद हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 से कम हुई है। बुधवार को हिमाचल में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 55114 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवार को 755 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 51351 हो गई है।
वही जिला सिरमौर में कोरोना से एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त व्यक्ति नाहन क्षेत्र के हरिपुरखोल के गांव भाटांवाला का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक भाटांवाला के 75 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के चलते 20 दिसंबर को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया गया था, जहां से 21 दिसंबर को उसे गंभीर अवस्था में मोहाली के एक निजी अस्पताल में परिजन उसे उपचार के लिए ले गए थे। जहां पर मंगलवार रात उक्त व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।
जिला सिरमौर में कोरोना से यह 29वीं मौत है। इससे पूर्व जिला सिरमौर में 28 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। सिरमौर जिला में बुधवार के कोरोना के सैंपल की जानकारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मीडिया के साथ सांझा नहीं की गई है, परंतु बीती रात के पांच मामले डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में जो पेंडिंग थे उनमें से एक 55 वर्षीय व्यक्ति नवविहार कालोनी पांवटा साहिब से कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा जिला सिरमौर में मंगलवार को नौ लोगों ने कोरोना को मात दी है।
बुधवार शाम तक की यदि बात की जाए तो जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले 114 हो गए हैं। अब तक जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले 3152 हो चुके हैं। इनमें से 3010 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव से कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं।
उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव से एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सिरमौर जिला में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि जिला सिरमौर में 3010 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वह स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान तथा नववर्ष के जश्न के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। भीड़भाड़ में एकत्रित न हों तथा मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।
Recent Comments