Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 20, 2025

गिरिपार के जाखना रेस्ट हाउस के समीप एक बोलेरो गहरी खाई में लुढ़की, युवक की घटनास्थल पर ही मौत

News portals-सबकी खबर (कफोटा )

गिरिपार के जाखना रेस्ट हाउस के समीप एक बोलेरो लगभग 800 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई व युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक गुलाब सिंह, निवासी गांव चियोग किसी को छोड़ने गया था व वापिस अपने घर आ रहा था। लोगों का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। इसी बीच वह बोलेरो सहित सड़क से बाहर लुढ़क गया व गाड़ी सहित माशु-कांडों लिंक रोड पर आ गया।

दुर्घटना में बोलेरों के परखच्चे उड़ गए व युवक को भी बहुत गंभीर चोटें आई जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बाद ग्रामीणों ने शव को रात ही बाहर निकाल लिया था व पुलिस को सूचित किया। युवक का पांवटा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।

उधर ,डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि जाखना के पास एक में बोलेरों गहरी खाई में गिरी हे जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई | पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोप दिया जायेगा |

Read Previous

आईएएस प्रोबेशनर ने शूलिनी मंदिर में महिलाओं के हवन पर लगी पाबंदी हटाई

Read Next

शमशेरपुर में बाईक चालक ने मारी 75 वर्षीय वृद्ध को टक्कर ,वृद्ध महिला की मौत

Most Popular

error: Content is protected !!