News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र की तीर्थन घाटी के बंदल गांव में गुरुवार रात एक मकान में आग लगने के कारण 18 कमरों के साथ एक गाय जिंदा जल गई। अग्निकांड में पीडि़त परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गुरुवार रात बंदल गांव के तेजेंद्र शर्मा व उसके भाई हेमंत शर्मा के संयुक्त 18 कमरों वाले मकान में अचानक आग लग गई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इस बीच लोगों द्वारा पुलिस व अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। गांव तक सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाए। इस दौरान आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग इतनी भड़क गई कि परिवार वालों को घर के अंदर से सामान भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिल पाया। मकान के ग्राउंड फ्लोर में बंधी गाय भी जिंदा जल गई। घटना में प्रभावित परिवार का 20 लाख का नुकसान हुआ है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भी नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दे दिए गए।
Recent Comments