News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , व् शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर से 1255 टीजीटी शिक्षको को नियमित करने के आभार हेतु मिले। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1255 टीजीटी को पिछले कल नियमित कर दिया था। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री से कुछ जिलों में सी एंड वी, जेबीटी अध्यापको को अंतर जिला ट्रांसफर करवाने के बाद तीन वर्ष पूरे करने के बाद नियमित नही किया गया। जिससे अध्यापको में रोष था।
हैरानी की बात है कि इन अध्यापको ने सिर्फ जिला बदला है, इनका joining टाइम तो पुराना ही रहेगा।इसलिये इनको विभाग तुरन्त रेगुलर करे।पिछले 10 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापको का विषय ,जिसमे क्लास 9 ओर 10 को हटाने का आग्रह सरकार से किया गया। हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में सह आचार्य जो 2 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया को तुरंत विभाग पूरा करे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हमेशा से शिक्षको की समस्याओं को लेकर सरकार और विभाग से सोहदपूर्ण माहौल में वार्तालाप करता है, जिसका प्रदेश के शिक्षको को उनकी समस्याओं का निवारण किया जा सके। शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित को जल्द आदेश पारित करने के आदेश दिए। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश भर से 20 लोग उपस्थित रहे। डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री ,हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।
Recent Comments