News portals-सबकी खबर (बिलासपुर )
शारदीय नवरात्र के दौरान विश्वविख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी मंदिर में पर श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी है, वहीं मंदिर की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत बुधवार को मंडी रेंज से एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता नयना देवी पहुंचा और पूरे मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। हालांकि डॉग स्क्वायड ने पूरी तरह से मंदिर के आसपास के क्षेत्र मंदिर के वीआईपी कक्ष के अलावा मंदिर के दान कक्ष का भी निरीक्षण किया।
साथ में आए हैड कांस्टेबल (एचसी) संजय कुमार ने बताया कि मंडी से नवरात्र के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता श्रीनयनादेवी पहुंचा है। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार जिला प्रशासन व मंदिर न्यास हमेशा सजग रहता है, क्योंकि नवरात्र के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से मां के दरबार में पहुंच रहे हैं।
Recent Comments