News portals-सबकी खबर (सोलन )
कोरोना वायरस जंग के बीच में हिमाचल के सोलन जिले के बरोटीवाला क्वारंटीन सेंटर में दो लोग बुधवार को आपस में उलझ गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक ने पुलिस कर्मचारी का डंडा छीनकर दूसरे के सिर पर वार कर दिया। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दोनों में झगड़ा क्वारंटीन सेंटर के अंदर का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने को लेकर हुआ है। क्वारंटीन सेंटर में दाखिल अर्की व मथुरा के दो लोगों पर वीडियो बनाने का आरोप है। पुलिस को क्वारंटीन सेंटर के अंदर का वीडियो वायरल करने की सूचना मिली थी।
इसकी पूछताछ करने जब पुलिस कर्मी सेंटर में पहुंचे तो वहां अर्की से लाए गए व्यक्ति ने मथुरा के व्यक्ति के पास भी वीडियो होने का खुलासा कर दिया। जब मथुरा के व्यक्ति को पुलिस के सामने पेश किया गया तो उसने इसका विरोध किया और उस पर आरोप लगाने वाले अर्की निवासी व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों आपस में उलझ गए और अर्की निवासी व्यक्ति ने पास खड़े पुलिस कर्मी से डंडा छीनकर मथुरा निवासी व्यक्ति के सिर पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Recent Comments