News portals -सबकी खबर
पांवटा साहिब गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकटोत्सव के अवसर पर गुरूद्वरा श्री पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया |जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया |गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सिखों के पहले गुरु श्री नानक देव जी के ऐतिहासिक 550 में को उत्सव के मौके में सोमवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया | कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंच प्यारों ने की ,दोपहर करीब 1:30 बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में संगत मौजूद रहे यह नगर कीर्तन बाजार से होते हुए बाय 5 शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पहुंचा ,वहां से वापस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम इसका समापन हुआ | इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में बैंड के साथ शामिल हुए |
इसके इलावा इसमे गुरु महाराज जी के जीवन से जुड़ी कई झांकिया भी शामिल थी ।इस अवसर पर युवा सीखो द्वारा प्रचीन युद्ध कला गतके का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया।नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में स्थानीय स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया।जबकि संगत की सेवा के लिए श्रद्धलुओं द्वारा जगह जगह खाने पीने के स्टाल लगाए गए।नगर कीर्त शाम ढलते ढलते वापिस गुरूद्वरा पहुंच जहा पर आतीश्वजी का मनॉम कर्यक्रम देखने को मिला। नगर कीर्तन के दौरान यातायत व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रभन्ध किये गए।
आज रात को सजेगा कवि दरबार
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर मंगलवार को गुरु महाराज का प्रकटो त्सव है | इस दिन निशान साहब झुलाए जाएंगे अमृत | अम्रत संचार होगा | सारा दिन विशेष दीवान सजेगा ,जिसमें स्कूलों के बच्चे ,बाहर से आए हुए रागी व ढाढ़ी जत्थे व् स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे |रात नो बजे से 12 बजे तक कवि दरबार सजेगा, जिसमें दूर-दूर से आए कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुति देंगे |
Recent Comments