News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के स्वागत दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुरुवाला पुलिस थाना का एक हैड कांस्टेबल संक्रमित पाया गया हैं। जबकि थाना प्रभारी सहित इस दौरान ड्यूटी दे चुके अन्य पुलिस जवानों ने भी कोविड टेस्ट करवाया है। अभी बचे हुए सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी हैं। बता दें कि पुरुवाला पुलिस थाना का स्टाफ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के स्वागत के दिन ड्यूटी में लगा था। इस दौरान एक पुलिस कर्मी सुखराम चौधरी के पीएसओ के काफी करीबी संपर्क में रहा। शनिवार को उक्त हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त जवान इस दौरान पांवटा थाना व डीएसपी ऑफिस भी पहुंचा था।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आज और कल दो दिनों तक पुलिस स्टेशन पुरुवाला व पांवटा थाना सहित डीएसपी कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। थाना पुरुवाला के अलावा डी एस पी ऑफिस पांवटा को भी सैनिटाइज किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिस कर्मी के संपर्क में पूरे स्टाफ व पुलिस स्टेशन आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही इनके सैंपल भी लिए जाएंगे। दो दिन बाद पुलिस स्टेशन फिर से कार्य करने लगेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी इस दौरान पुलिस थाना या सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के संपर्क में आये हो वह अपना टेस्ट करवा लें |
Recent Comments