News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिरमौर के अंतर्गत गिरीपार क्षेत्र की लगभग चार दर्जन पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से टूट गया है। पांवटा साहिब के नजदीक कच्ची ढांग का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। जिस कारण हजारों लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। गत वर्ष की तरह इस बार भी बरसाती मौसम में लाखों लोगों की जिंदगी यहां दांव पर है। बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर बारिश से हुए भूस्खलन बाद सिरमौर के पास कच्ची ढांग सड़क धंस गई है। जिस कारण पूरा गिरीपार क्षेत्र पांवटा से नहीं बल्कि स्वास्थ्य ओर अतिआवश्यक जरूरतों से भी कटकर बंचित रह गया है। बता दें कि पिछले वर्ष बरसात के दौरान कच्ची ढांग का लगभग 200 मीटर का हिस्सा धंस गया था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर ठीक करवाने का प्रयास किया गया। एक माह तक लोग अपनी जान पर खेल कर नदी के रास्ते आते रहे, आज एक वर्ष बाद भी हालात नहीं बदले हैं। उक्त नेशनल हाईवे का पूरा रास्ता फिर बैठ गया है।
बता दें कि प्रशासन की ओर से पिछले वर्ष भी नेशनल हाईवे को स्थाई समाधान के लिए लिखा गया था। लेकिन 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी नेशनल हाईवे इस 200-300 मीटर सड़क को ठीक नहीं कर पाया है। जिस कारण हालत जस की तस बनी हुई है। हालांकि एसडीएम एल आर वर्मा मौके पर पहुंचे हैं और जान माल का नुकसान न हो उसके लिए जरूरी दिशा निर्देश विभागों को दिए गए हैं। वही, इस बारे में एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि अति आवश्यक या आपातकालीन स्थिति में ही घरों से बाहर निकले। फिलहाल अस्थाई रूप से तैयार रास्ते को ठीक किया जा रहा है।
Recent Comments