News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा संगड़ाह-नाहन मार्ग पर गांव काकोग के समीप ददाहु की ओर जा रही बाईक एचपी-13-4160 पर सवार युवक को 909 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी तहसील जुन्गा, जिला शिमला का रहने वाला है।
रात्री गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां नाकेबंदी की। एसओ एसआईयू एंव डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, उक्त शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि, मामले की तफ्तीश जारी है।
Recent Comments