News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
मिनस-विकासनगर सड़क मार्ग पर क्वाणु के समीप म्यार खड्ड में एक मोटर साइकल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमे सवार दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति की मौका पर मौत हो गई है जबकि दूसरे गंभीर घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल विकासनगर ले जाया गया है! खबरे लिखे जाने तक उतराखंड प्रदेश प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौका पर नही पहुंचा था, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में भरी रोष व्यापक है!जानकारी के अनुसार मोटरसाइकल नंबर यूके 07 एडी 2293 मिनस से क्वाणु की तरफ जा रही थी, अवेध डम्पिंग मलबे से खुद को बचाने के चक्कर में बाइक सवार ने म्यार खड्ड के समीप मोटरसाइकिल को बहार की तरफ काटा, जिसके बाद मोटरसाइकल अपना नियंत्रण खो बेठी और गहरी खाई में जा गिरी है!
मोटरसाइकिल पर सवार गावं किशोऊ निवासी मदन सिंह की मौका पर मौत हो गई है, जबकि गावं बायला निवासी एतवारु सिंह को गंभीर चोटे आई है! दोनों ही व्यक्ति चकराता तहसील के बताए जा रहे है!क्षेत्र वासियों की माने तो मिनस क्वाणु मार्ग पर जगह जगह अवेध डम्पिंग पॉइंट बनाए गए है जिनमे दिनरात मलबे को अवेध तरीके से डंप किया जा रहा है, शासन, प्रशासन को कई बार अवेध डम्पिंग होने को लेकर शिकायते की गई है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है!
Recent Comments