News Portals- सबकी खबर (नाहन)
जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित जिला में मनरेगा के अन्तर्गत अनुपूरक कार्य योजनाओं के लिए आठ करोड 37 लाख मंजूर जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर श्री दलीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला परिषद भवन मंे आयोजित की गर्इ्र इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री दलीप सिंह चौहान ने कहा कि जिला परिषद की गत तिमाही की बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गए थे उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधि में पूर्ण करें। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दे जो आज बैठक की कार्यवाही मंे सम्मिलित हुए उन मुद्दों पर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए और सभी विभागाध्यक्षों से बैठकों में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सिरमौर में मनरेगा के अतंर्गत अनुरूप कार्य योजनाओं के लिए लगभग आठ करोड़ 37 लाख कि राशी को स्वीकृत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस राशि से जिला के विभिन्न विकासात्मक कार्यों में तेजी आएगी| बैठक में सभी सदस्यों ने जिला के संगडाह व शिलाई क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदो ंके लिए चिंता जाहिर करते हुए इन पदों को भरने के लिए आगामी सत्र में सरकार तक इन मांगों को पहुंचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का प्रण लिया।
बैठक में जिले के ग्रामीण स्तर पर बढते हुए नशे के कारोबार के प्रति चिंता जाहिर करते हुए पुलिस विभाग से उचित कार्यवाही की मांग कि गई। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नशा निवारण कार्यक्रम के अतंर्गत अभी तक जिले में किए गए कार्यवाहियों की सूचना प्रस्तुत की और सभी सदस्यों से सहयोग की अपील भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियका वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी, श्यामा देवी, संतोष कपूर, प्रताप सिंह तोमर, अजय कुमार, मनीष चौहान, विनय कुमार, बेलमन्ती देवी, विजय कुमारी, चैन सिंह, दीपो देवी, पुनम पंवार, कविता चौहान, सरोज बाला, सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments