News portals-सबकी खबर (राजगढ़ )
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के अंतर्गत नेरीपुल-टैला सड़क पर सोमवार रात घर जा रहे एक व्यक्ति की कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ। लिहाजा, किसी को दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने कार गहरी खाई में गिरी पाई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवठी मझगांव पंचायत का शरेवथ निवासी राम किशन अपनी कार (एचपी 51ए-8009) में नेरीपुल से अपने घर जा रहा था। टैला के समीप वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक राम किशन (41) के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम करके शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। एसडीएम नरेश वर्मा ने प्रशासन की ओर से 15 हजार रुपये फौरी सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि राहत प्रकरण के बाद परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
Recent Comments