News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले धमास गांव में विनोद कुमार पुत्र सूरत सिंह का रिहायशी मकान गत रात्रि लगी आग से जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान विनोद कुमार उनकी पत्नी व दोनों बच्चे दूसरे कमरे में मौजूद थे। पटवारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक घर में मौजूद 2 क्विंटल मक्की, 60 किलो गेहूं 150 किलो काली जीरी, अन्य खाद्य सामग्री, कपड़े व बर्तन आदि चीजें भी जलकर राख हो गई।
राजस्व विभाग द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के मुताबिक करीब 90,000 रुपए का नुकसान हुआ है। तालाबंदी की चलते उक्त मजदूर के पास खान-पीने की सभी चीजें खत्म हो चुकी हैं। साथ लगते गांव कशलोग के मनोज कुमार नामक समाजसेवी द्वारा उन्हें एक हजार रुपए की नकद राशि की मदद के साथ-साथ कुछ अनाज भी दिया गया।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली थी।उधर, तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने कहा कि, इस बारे एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। बहरहाल लाकडाउन की मुश्किल घड़ी में घर में आग लगने के चलते परिवार संकट में है।
Recent Comments