News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में आगजनी की घटनाएँ सामने आ रही है जिसमे लोंगो को भारी नुकसान हो रहा है |ठंड के मोसम में काष्ठकुनी शैली व् से बने लडकी के मकानों में अक्सर आग लगने की घटनाएँ सामने आती है , जिससे लोगो के जान को भी खतरा बना रहता है ,ऐसा ही एक मामला प्रदेश के कुल्लू जिला में करशैईगाड़ पंचायत के एक गांव चलात्थर स्थित एक इमारत में शनिवार रात अचानक से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
उधर ,पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। उन्होंने बताया कि मकान काष्ठकुनी शैली में बनाया गया था।
पंचायत की प्रधान ने बताया कि शनिवार रात मकान में अचानक से आग लग गई। मुहल्ले के लोगों ने जब लपटें उठते देखीं तो उन्होंने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आस-पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। मकान में सो रहे चौकीदार को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन ढाई मंजिल के मकान के 15 कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments