News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में एक हाई स्कूल टोकियो मे कार्यरत भाषा अध्यापक गोपाल चन्द ने लगभग 19 साल विना बोले इशारो ओर कापी बॉर्ड पर लिख कर बच्चो को पढाया ओर शिक्षा रिजालट 80से 90 प्रतिशात लाने मे भी कामयाब रहे ।
बताया जा रहा है कि गोपाल चन्द बचपन से बिलकुल ठीक थे , लगभग 19 साल पहले अचानक बिमारी से ग्रस्त हुए जिसके बाद वह बेजुबान हो गए मतलब जुवान से बोलना बंद हो गया। इन्होंने इस बीमारी का इलाज भी बहुत जगह पर कराया लेकिन बीमारी ठीक हो गई थी लेकिन बोलने की क्षमता वापस नही आ रही थीं। गोपाल चंद को यदि किसी व्यक्ति या बच्चों से से कोई बात करनी होती तो लिख कर ही अपनी बात दूसरो तक पहुचाते थे अब गोपाल की जुवान बापिस आई ओर वच्चो को बोल कर पढा रहे हैं ।
Recent Comments