News portals-सबकी खबर (चंबा)
बर्फ में कैद कबायली क्षेत्र पांगी के लोगों के लिए गरुवार का दिन काफी राहत भरा साबित हुआ। इस दौरान चंबा से हेलिकॉप्टर ने पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए सीजन की पहली उड़ान भरी। इस हवाई उड़ान के जरिए चार बच्चों सहित कुल 36 लोग साच दर्रे को लांघकर घाटी के आर-पार हुए। पांगी घाटी के लिए हवाई उड़ानों का सिलसिला आरंभ होने से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बता दे कि गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर ने भुंतर से किलाड़ को उड़ान भरी। किलाड़ में सवारियां छोड़ने के बाद हेलिकॉप्टर ने चंबा का रुख किया। किलाड़ से 16 लोग व दो बच्चे चंबा पहुंचे हैं। दोपहर बाद हेलिकाप्टर ने चंबा से किलाड़ के लिए वापसी की उड़ान भरी। चंबा से भी 16 लोग व दो बच्चे किलाड़ को रवाना हुए। इससे पहले गुरुवार को पांगी घाटी के किलाड़ के लिए हेलिकॉप्टर उड़ान का शेडयूल प्रस्तावित होने के चलते सुबह ही घर वापसी की राह ताक रहे लोग हेलिपैड पर पहुंच गए थे। हेलिकॉप्टर के लैंड होते ही मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने कागजी औपचाकिताएं पूरी करने की प्रक्रिया निपटाई। इसके बाद हेलिकाप्टर सवारियों को लेकर वापस लौट गया।
उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के कारण पांगी घाटी के तमाम मुख्य व संपर्क मार्ग बंद होने के चलते लोगों की आवाजाही सरकार की ओर से रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवा पर निर्भर होकर रह गई है। पांगी घाटी के लोग पिछले 15 दिन से हेलिकॉप्टर सेवा आरंभ होने की राह ताक रहे थे। उधर, हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल ऑफिसर-कम-नायब तहसीलदार चंबा संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को हेलिकॉप्टर ने चंबा- किलाड़ के लिए उड़ान भरी है। इसमें चार बच्चों और 32 लोगों सहित कुल 36 लोग घाटी के आर- पार हुए हैं।
Recent Comments