News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बुधवार को जिलाधीश सिरमौर के दिशा निर्देश अनुसार पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि के संचालकों और कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ मीनाक्षी एवं बैशाखी राम ने इन सभी को आने वाले दिनों में जब व्यवसाय करने और सैलून खोलने की अनुमति होगी किस प्रकार से अपनी दुकानों को स्वयं को और ग्राहकों को संक्रमण से मुक्त रखा जा सके और कैसे अपने उपकरणों आदि को संक्रमण मुक्त करना है ,इस बारे में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बताया गया। व्यापार मंडल पांवटा साहिब श्रम विभाग निरीक्षक अनूप जलोटा ने इन सभी का पंजीकरण किया।
खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने सरकार के जरूरी दिशानिर्देश के बारे में इन सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। सभी सलून संचालकों ने भी कार्य करने की अनुमति मिलने के बाद सभी तरह की सावधानी बरतने का भरोसा दिलाया और अपनी कुछ समस्याओं को भी संबंधित अधिकारियों के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। नॉक डाउन की सबसे अधिक मार इसी व्यवसाय पर पड़ी है क्योंकि पिछले 51 दिन से इनको एक दिन भी कार्य करने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। साधारण जनता को भी इस वजह से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल पांवटा साहिब ने भी अपने इन सभी सदस्यों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करने के लिए प्रोत्साहित और जागृत किया और जल्दी ही इनको कार्य करने की अनुमति मिल सके इसके बारे में प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। व्यापार मंडल ने मौके पर सरकार के दिशा निर्देशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का लिटरेचर भी इनको उपलब्ध करवाया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर सिंह , अरविंद गुप्ता, इंजीनियर संदीप बत्रा व एकांत गर्ग व शाहबाज खान भी शामिल रहे।
Recent Comments