News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी वहां आटा चक्की व दुकान भी थी। आग से दुकान में रखी नगदी व उपर वाली मंजिल मे रखा सारा सामान राख हो गया और ग्रामीणों के अनुसार करीब 4 लाख का नुकसान हुआ। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका।
गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है और इलाके मे आज तक एक बार भी जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा वाहन आग बुझाने नही पंहुचे। क्षेत्रवासियों द्वारा कंई बार मांग किए जाने के बावजूद यहां फायरस्टेशन शुरू नही हुआ और यहां मौजूद मिनी सचिवालय, कालिज, कन्या छात्रावास व पुलिस थाना आदि करोड़ों के भवन भी सुरक्षित नही है। आग संभवतया शार्ट सर्किट से लगी, हालांकि इस बारे पुलिस तहकिकात अभी जारी है।
उधर , एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।
Recent Comments