न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा मे बीडीओ कार्यालय खोलने की मांग जोर पकडने लगी है। शिलाई इस मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों के जन प्रतिनिधि व क्षत्रिय विकास समिति व व्यापार मंडल कफोटा की अगुवाई मे लोग कमरऊ तहसील पंहुचे और तहसीलदार से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमे क्षेत्र के कफोटा मे जल्द से जल्द बीडीओ कार्यालय खोलने की मांग को दोहराया गया।
11 पंचायतों का कहना है कि कफोटा करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों का केंद्र बिंदु है। कमरऊ तहसील की 19 पंचायतों का विकास खंड कार्यालय वर्तमान मे पांवटा साहिब मे पड़ता है। पंचायतों से पावटा साहिब 70 से 80 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसलिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित दूसरे बीडीओ कार्यालय को कफोटा मे शीघ्र खोला जाये ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल जाए।
बता दे कि पांवटा साहिब विकासखंड जिले का सबसे बड़ा विकासखंड है, जिसमें कुल 64 पंचायतें सिमिलत है । विकासखंड कार्यालय को लेकर क्षेत्रिय विकास समिति व व्यापार मंडल सहित एक दर्जन पंचयतों के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से नए विकासखंड की मांग रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के पिछले शिलाई विधानसभा के दौरे में दौरान भी ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री ने मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया था। लिहाजा अब कफोटा क्षेत्र की 11 पंचायतों की ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित कर यह मांग रखी है। 11 पंचायतों ने मांग उठाई है कि विकासखंड के कार्यालय कफोटा में खोला जाए क्योंकि यह क्षेत्र सभी 19 पंचायतों का केंद्र बिंदु है तथा अत्यंत सुविधाजनक है यहां 200 से भी अधिक व्यापारियों का एक व्यापार मंडल है। कफोटा में राजकीय महाविद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वन परिक्षेत्र कार्यालय सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उप मंडल, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, उप मंडल दो बैंक, एक तकनीकी संस्थान, चार निजी क्षेत्र के विद्यालय, पशुपालन कृषि बागवानी आदि कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं स्थापित हैं। क्षेत्र में कफोटा आसपास के क्षेत्र में 19 पंचायतों का एक महत्वपूर्ण स्थान है।
उधर, तहसीलदार कमरूऊ मनमोहन जिष्टु ने बताया कि कफोटा क्षेत्र की वीडियो कार्यलय खोलने का ज्ञापन जल्द ही मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा ।
इस मौके पर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष लाला कल्याण सिंह वजीर ,कोषाध्यक्ष नरेश शड़वाल, सचिव सुमेर शर्मा, सह सचिव संजीव, व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह , महासचिव कपिल ठाकुर ,शिल्ला पंचायत प्रधान सरिता धीमान , बोकाला पाब पंचायत प्रधान खेउता राम,च्योग पंचायत प्रधान मायाराम चौहान, रिटायर्ड बिडीयो संतराम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह, बलवीर सिंह पुण्डीर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिंलाई, ,वकील अनिल चौहान, अरुण चौहान, ज्ञान चौहान,तपेन्दर सिंह, कठी राम , कृपाराम , मुंशीराम पुंडीर धनवीर पुंडीर जगत सिंह पुंडीर कांटी राम शर्मा आत्माराम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments