News portals-सबकी खबर (बद्दी ) हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख की ठगी का सामने आया है जिसमे पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंजाब निवासी महिला एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़़ के अंतर्गत वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद हनीफ ने पुलिस थाना नालागढ़ में दी शिकायत में कहा कि पजांब की एक महिला एजेंट जिसने इसे अपनी पहचान मरजीना उर्फ बेबी पत्नी इकबाल निवासी गोविंदगढ़, मंडी( पंजाब ) के तौर पर बता रखी थी, ने इसके दामाद को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इससे करीब पांच लाख रुपए की ठगी की है। इस बात का पता इन्हें तब चला जब मलेशिया पहुंचकर उपरोक्त महिला द्वारा बतलाए गए एक व्यक्ति ने उसके दामाद को बस स्टैंड पर अकेले छोड़ दिया और मलेशियाई पुलिस ने इसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद हनीफ ने बताया कि इसने अपने दामाद को रोजगार के लिए पंजाब की एक एजेंट मरजीना से संपर्क किया, जिसने मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा करते हुए बीते अगस्त और सितंबर माह में 75 हजार रुपए अपने खाते में डलवाए, जबकि 50 हजार नकद लिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि एजेंट ने जो टिकट करवाई वह थाइलैंड की थी। थाइलैंड में भी एजेंट के गुर्गे ने संपर्क किया और पचास हजार रुपए ले लिए वहां से मलेशिया ले गया। मलेशिया की पुलिस ने नालागढ़ में शिकायतकर्ता से संपर्क किया और बताया कि आपके दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर जब इन्होंने एजेंट से संर्पक किया तो उसले डेढ़ लाख रुपए मांगे और कहा वह उसे छुड़वा देगी, लेकिन एजेंट ने कुछ नहीं किया । शिकायतकर्ता ने वहां रह रहे अन्य जानकार की मदद से दामाद को रिहा करवाया । उधर ,डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने नालागढ़ में धारा-420 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments