News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत थौना के पड़ासला गांव की एक महिला की कोरोना संक्रमण से चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई है। महिला का पति असम राइफल में तैनात है। कुछ समय पहले महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ अपनी बहन के घर चंडीगढ़ पहुंची थी। महिला पहले से ही बीमार रहती थी। शुक्रवार को महिला में कोरोना के लक्षण दिखे और और उसे इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया। कोविड-19 के सैंपल लिए गए। शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई।
शनिवार को महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई और दोपहर बाद उसने दम तोड़ दिया। उधर, अब महिला के पति और बच्चों को चंडीगढ़ में ही होम क्वारंटीन कर दिया है। प्रोटोकोल के तहत प्राइमरी संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं सरकाघाट का कोई रिश्तेदार संक्रमित के परिवार के कांटेक्ट में तो नहीं आया। इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है। उन्होंने कहा कि यह मौत हिमाचल में काउंट नहीं होगी।
Recent Comments